भारत माता के शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत प्रणाम है
जिसके कारण हम मनाते हैं दिवाली,
जिसके कारण शांति से होते बाकी त्योहार हैं,
जिसके कारण उठते खुशी-उमंगों के गुलाल है
उन शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत प्रणाम है।।
जो खुली हवा में सांसे हम ले,
जो बहती नदी जिंदगी की बेफिक्री से,
इसके पीछे आपके अनगिनत त्याग हैं
आप शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत प्रणाम है।।
आपके बलिदानों की कहानीयाँ असंख्य-हजार हैं,
जिसके लिए हम सदैव कर्जदार हैं,
ये कविता आपके लिए एक कृतज्ञता का श्रृंगार है,
भारत माता के शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत प्रणाम है।।
No comments:
Post a Comment
Say something about this post here
😊