Friday, 17 June 2016

Spring Season

  ѕρяιиg
The season of flowers , flowers and only flowers,
The season of simplicity ,simplicity and only simplicity
The season of peace peace and only peace,
The season of beauty beauty and only beauty ,
The season of love ,love and only love ,
Is spring the most beautiful season of the world .

Written by
Shivangi Saumya Suhani

Thursday, 16 June 2016

जिहाद नहीं है

जिहाद करना है, तो करो ना,
गरीबी के खिलाफ!!

जिहाद करना है,   तो करो ना,
एक तरफी अमीरी के खिलाफ!!

जिहाद   करके,  क्या  फायदा,
अनजान मासूमों के खिलाफ!!

जिहाद जो करे, निर्दोष बेगुनाहों का खुन बहा,
वो तो होता ही नहीं है,
असली मुस्लमान!!

*अगर किसी को इस छन्द को पढ कर अच्छा ना लगे तो मैं इसके लिए माफी मांगती हुं, मेरा इरादा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है *

शिवान्गी सौम्या