नशे ने किया है तंग😾 😾
इससे हुई घरों की शांति भंग🏡😀
हर घर यूंही
आँसुओं में बहते थे 😭😭😭
किसी कि पत्नी👰👰👰
किसी के बच्चे सेहते थे👦👧
माँ बाप भी कहाँ👫👫
इससे बचते थे ।।
दुखों में डूबा इनका संसार था🌏🌏
घर बार उजङा अंबार था।। 🌅🌅
नशे से समाज का नाश हुआ🎑🎑
गृहस्थी के धन का भी विनाश हुआ 💸💸
किताब की जगह दारु आया📚📚📚
जिससे बच्चो का विकास थमा👭👭
घरों में लङाई आम हो गई💣💣
मार-पीट सरेआम हो गई🔪🔪
बिमारी देती है, नशा नशा 🚬🚬
ये है मानव समाज के लिए सजा 💉
लेकिन कोई था समझता कहाँ?? 👳👳
लेकिन अच्छे दिन का वादा लेकर💪💪
एक दिन ऐसा आया👌👌
हमारे मुख्यमंत्री ने
नशे पर प्रतिबंध लगाया 🚭🚭
नतीजा इसका ये आया
घर में बंद हुई लङाई 🆓🆓
बच्चे करते हैं अब पढाई 📖📖
क्योंकि नशे की हुई विदाई 🚬🚬
इसलिए सबने ये ठाना है
बिहार को नशामुक्त बनाना👍👍 है
जन जन का कहना है 👏👏👇👌
बिहार को नशामुक्त रहना है👇👌
बिहार को नशामुक्त रहना है।।👇👌
शिवांगी सौम्या