Thursday, 19 January 2017

नशा मुक्त बिहार


नशे ने किया है तंग😾 😾
इससे हुई घरों की शांति भंग🏡😀
हर घर यूंही
आँसुओं में बहते थे 😭😭😭
किसी कि पत्नी👰👰👰
किसी के बच्चे सेहते थे👦👧
माँ बाप भी कहाँ👫👫
इससे बचते थे ।।
दुखों में डूबा इनका संसार था🌏🌏
घर बार उजङा अंबार था।। 🌅🌅

नशे से समाज का नाश हुआ🎑🎑
गृहस्थी के धन का भी विनाश हुआ 💸💸
किताब की जगह दारु आया📚📚📚
जिससे बच्चो का विकास थमा👭👭
घरों में लङाई आम हो गई💣💣
मार-पीट सरेआम  हो गई🔪🔪
बिमारी देती है, नशा नशा 🚬🚬
ये है मानव समाज के लिए सजा 💉
लेकिन कोई था समझता कहाँ?? 👳👳

लेकिन अच्छे दिन का वादा लेकर💪💪
एक दिन ऐसा आया👌👌
हमारे मुख्यमंत्री ने
नशे पर प्रतिबंध लगाया 🚭🚭
नतीजा इसका ये आया
घर में बंद हुई लङाई 🆓🆓
बच्चे करते हैं अब पढाई 📖📖
क्योंकि नशे की हुई विदाई 🚬🚬
इसलिए सबने ये ठाना है
बिहार को नशामुक्त बनाना👍👍 है
जन जन का कहना है 👏👏👇👌
बिहार को नशामुक्त रहना है👇👌
बिहार को नशामुक्त रहना है।।👇👌

शिवांगी सौम्या

Monday, 16 January 2017

Modern युग का बेटा

Modern युग का बेटा कैसा होता है ,
अखिलेश यादव जैसा होता है,

जब घर में महाभारत छिङती है,
अपने ही दो गुटों में बट जाते हैं,

आपसी कहासुनी में पिता भङक जाता है,
अपना वही पुराना रूतबा चाहता है,

दूसरों के कहने पर अपने बेटे को सजा दे डालता है,
उसे ही घर से निकल बाहर करता है,

बेटा भी आज के युग का बेटा है,
इसलिए ईंट का जबाब पत्थर से देता है,

वो नहला पर दहला मारता है,
बाप को बाप के घर से निकल फेंकता था,

जो अपना घर नहीं सम्भाल सकते हैं,
वो उत्तर प्रदेश कैसे सम्भालने,

घर की नौटंकी को जो Breaking News बनाते हैं,
अपनी राजनीति में जो जनता को भुला जाते हैं

क्या जनता इतनी समझदार नहीं?
क्या देंगी वो इनको इसका जबाब नहीं?

वक्त आने पर कर्म का फल स्वयं  मिलेगा,
जिसने जो किया उसका सजा मिलेगा

जब U.P. में फिर से एक बार कमल खिलेगा
जब U.P. में फिर से एक बार कमल खिलेगा

शिवांगी सौम्या सुहानी