Wednesday, 2 November 2016

Success & Failure

Try and try,
Keep trying your best,
Till you don't achieve,
What you think, you can!!!

Don't feel sad,
If you fail, at your first attempt,
Because failure is,
The first step to success.

As an small ant,
Keep trying climbing on the wall,
Till it doesn't reach,
Where it want!!!

So,  don't be sad,
If you haven't achieved,
What you want,
Cause, one day comes for everyone,
When he is the hero of his own world.

And that day is the day,
When he becomes,  successful,
After facing failure.

Written by
Ifa Agnes

Thursday, 27 October 2016

भारत माता के शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत प्रणाम है

भारत माता के शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत  प्रणाम है

जिसके कारण हम मनाते हैं दिवाली,
जिसके कारण शांति से होते बाकी त्योहार हैं,
जिसके कारण उठते खुशी-उमंगों के गुलाल है
उन शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत  प्रणाम है।।

जो खुली हवा में सांसे हम ले,
जो बहती  नदी जिंदगी की बेफिक्री से,
इसके पीछे आपके अनगिनत त्याग हैं
आप शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत  प्रणाम है।।

आपके बलिदानों की कहानीयाँ असंख्य-हजार हैं,
जिसके लिए हम सदैव कर्जदार हैं,
ये कविता आपके लिए एक कृतज्ञता का श्रृंगार है,
भारत माता के शूरवीरों को हमारी ओर से शत शत  प्रणाम है।।

शिवांगी सौम्या